ज्ञान के परिसर में गोलियां: AMU कैंपस में टीचर की हत्या से सनसनी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) उस वक्त दहशत में डूब गई, जब देर रात कैंपस के भीतर ही एक टीचर को गोली मार दी गई। जिस जगह किताबों की आवाज़ होनी चाहिए थी, वहां गनशॉट्स गूंज उठे। घटना के बाद पूरे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। छात्र सहमे हुए, स्टाफ सन्न, और सवाल वही — कैंपस कितना सुरक्षित है? लाइब्रेरी कैंटीन के पास हमला, मौके पर मौत जानकारी के मुताबिक, एएमयू के एबीके हाई स्कूल में कंप्यूटर टीचर राव दानिश देर रात लाइब्रेरी कैंटीन के…

Read More