विनीत कुमार सिंह: डॉक्टर से अभिनेता और 22 साल के संघर्ष की जीत

लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने कई किरदारों को चमकाया, लेकिन एक चेहरा ऐसा था जिसने Spotlight चुरा ली — विनीत कुमार सिंह। कवि कलश का रोल… छोटा नहीं, गहरा था—और विनीत ने उसे ऐसा निभाया कि थिएटर से निकलते दर्शक नाम पूछते नहीं, याद रखकर आते थे। विक्की कौशल की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बीच भी उनका काम उभरकर आया। औरंगजेब बने अक्षय खन्ना की तारीफ जरूर हुई, पर दिल जीतने वाला एक ही नाम था—Vineet. ‘छावा’ का क्लाइमैक्स, जो सिर्फ विक्की और विनीत पर फिल्माया गया—वही सीन जिसने…

Read More