जेल से जंग: इमरान का तंज, “तानाशाही का नाम आसिम मुनीर है!”

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और अब फुल टाइम कैदी, इमरान ख़ान ने बुधवार को सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल (?) आसिम मुनीर पर सोशल मीडिया के ज़रिए एक फुल-पावर डिजिटल हमला किया। उनका कहना है कि – “मुनीर सत्ता के भूखे हैं और पाकिस्तान में सबसे घटिया किस्म की तानाशाही चला रहे हैं। उन्हें न नैतिकता आती है, न इस्लाम समझ आता है।” …और हम सोचते थे पाकिस्तान में सिर्फ इंटरनेट कमजोर है, तानाशाही नहीं! 9 मई दंगों का CCTV भी चोरी हुआ? इमरान ख़ान का अगला आरोप ऐसा था कि…

Read More