आराम से बैठे लोग मान गए थे कि पृथ्वी आराम कर रही है — पर कामचटका में बुधवार को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने न केवल भू-संकेत दिए, बल्कि सुनामी की भयंकर लहरों ने आसपास की इमारतों को ताश के पत्तों की तरह बहा दिया। कामचटका: रूसी सुदूर-पूर्व का ज्वालामुखियों वाला इलाका यह इलाका रूस के साइबेरिया में बसे कामचटका प्रायद्वीप में है, जिसका विस्तार लगभग 1,250 किलोमीटर तक फैला हुआ है।पूर्व में प्रशांत महासागर, पश्चिम में ओखोत्स्क सागर, और बीच में लगभग 160 वोल्केनो जिनमें से 30 अभी…
Read More