बस स्टैंड नहीं, मिनी शहर! अलीगढ़ में बनने जा रहा 7 मंजिला ट्रैवल हब

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में परिवहन व्यवस्था को नई ऊंचाई देने के लिए सूतमील चौराहे पर प्रस्तावित 7 मंजिला बस स्टैंड को लेकर बड़ी तैयारी शुरू हो चुकी है।यह प्रोजेक्ट PPP (Public-Private Partnership) मॉडल पर विकसित किया जा रहा है और इसे लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। 42 हजार वर्ग मीटर में बनेगा Mega Bus Terminal अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) के अनुसार, यह बस टर्मिनल करीब 42,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा।यह सिर्फ बसों का ठिकाना नहीं होगा, बल्कि एक Integrated Transport…

Read More