“मेरे पास 40 एकड़ है” – खड़गे बोले, किसान रोया, BJP ने ट्वीट किया!

“मेरे पास 40 एकड़ है” – किसानों के दर्द पर VIP ताजगी का छिड़काव? कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कलबुर्गी इलाके में जब एक किसान अपनी बर्बाद मटर की फ़सल की शिकायत लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास पहुंचा, तो उम्मीद थी कि वे सहानुभूति के कुछ शब्द देंगे। लेकिन खड़गे साहब ने जो कहा, उससे किसान का दुख कुछ यूं बढ़ा जैसे पेट्रोल की क़ीमतों में अचानक वृद्धि हो जाए। “तुम्हारी 4 एकड़? अरे भाई, मेरे पास तो 40 एकड़ है!”वाह साहब! किसान की बात सुनकर आपने अगर खेती…

Read More