UP पुलिस का नया आविष्कार: अब कार में भी हेलमेट जरूरी, कटा चालान

यूपी का बुलंदशहर एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार कारण कोई अपराध नहीं — बल्कि हेलमेट और कार का अनोखा रिश्ता है।जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में मनीष राणा, जो आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष हैं, अपनी पत्नी को दवाई दिलाने कार से निकले थे।रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोका और कहा — “साहब, आपने हेलमेट नहीं पहना है, 1000 रुपये का चालान बनता है।” अब जनता सोच में है — क्या अब कार में भी हेलमेट अनिवार्य है या ट्रैफिक नियमों में नया GPS अपडेट आया है?…

Read More