कोलकाता में जहां चारों तरफ शंख, ढाक और देवी के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं एक दुर्गा पंडाल से आई एक अलग ही “ध्वनि” ने माहौल गरमा दिया।‘काबा-मदीना’ गीत की धुन दुर्गा मां के मंच के पास बजने लगी — और BJP की राजनीति में जैसे डीजे बज गया। BJP का आरोप: “ये देवी पूजा है या वोट बैंक की वंदना?” BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी की मौजूदगी में ऐसा गीत चलना सिर्फ संगीत नहीं, “संकेत” है- एक संकेत सनातन संस्कृति के हाशिये पर जाने का, और…
Read More