“पावागढ़ रोपवे का तार टूटा, 6 की मौत – आस्था के रास्ते पर हादसा!”

शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे, गुजरात के पंचमहल ज़िले के पावागढ़ में एक सामान ले जाने वाली रोपवे ट्रॉली का केबल टूट गया, जिससे ट्रॉली नीचे गिर गई और 6 लोगों की मौत हो गई। मरम्मत कार्य के दौरान हुआ हादसा ट्रॉली श्रद्धालुओं की नहीं, बल्कि निर्माण सामग्री ले जाने वाली थी। हादसे के वक्त ऊपर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। अचानक केबल टूटने से ट्रॉली सीधे नीचे जा गिरी और उसका मलबा एक झील में गिरा। रेज़िडेंट एडिशनल कलेक्टर जे.जे. पटेल ने बताया कि घटना की जांच…

Read More