कभी जनता दल (सेक्युलर) के सांसद रहे प्रज्वल रेवन्ना अब जनता की अदालत से बाहर और कानून की अदालत में अंदर हैं।कर्नाटक की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें रेप केस में दोषी ठहराया है। जिस केस ने प्रदेश की राजनीति को झकझोर दिया था, अब उसका नतीजा आ गया है—और इस बार नतीजा चुनाव का नहीं, चरित्र का था। केस की पृष्ठभूमि: फार्महाउस, पावर और पाप की कहानी प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप था कि उन्होंने हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित अपने फार्महाउस में एक नौकरानी से रेप किया। यह मामला सिर्फ…
Read More