मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में सावन के धार्मिक आयोजन के दौरान जो कुछ हुआ, वह “अव्यवस्था की पराकाष्ठा” था।रुद्राक्ष वितरण से शुरू हुआ धार्मिक उत्साह देखते ही देखते अशांत अफरा-तफरी में बदल गया, और तीन दिन में कुल 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। लेकिन अब असली चमत्कार तो तब हुआ जब राज्य के राजस्व मंत्री करन सिंह वर्मा ने कहा: “अब अलग से न्यायिक जांच की ज़रूरत नहीं है, ज़िला प्रशासन की रिपोर्ट ही काफी है।” वाह मंत्री जी, रिपोर्ट अगर सब कुछ कर…
Read More