एक आशिक फिर बेघर हो गया: तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला गया

बिहार की राजनीति का एक और पारिवारिक धारावाहिक अब सोशल मीडिया की स्क्रीन से उतरकर पार्टी दफ्तरों में गूंज रहा है। तेज प्रताप यादव, जिन्हें कभी राधे-राधे वाले अंदाज़ में देखा गया था, अब आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं। यह आदेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने स्वयं दिया। स्टार्टअप आइडिया- AI बनाएगा हर छात्र के लिए पर्सनल टीचर! लालू यादव ने सोशल मीडिया पर साफ किया — “पार्टी और परिवार में तेज प्रताप की कोई भूमिका नहीं रहेगी।”…

Read More