जब आंद्रे रसेल मैदान पर उतरते थे, तो गेंदबाज़ों की नींद उड़ती थी और दर्शकों की पलकों पर छक्कों की बारात सजती थी। लेकिन अब इस तूफानी ऑलराउंडर ने अपने बल्ले और बाइसेप्स को विश्राम देने का ऐलान कर दिया है। आखिरी मैच की तारीख तय: 23 जुलाई, जमैका में फुल एंड्रॉमांस रसेल 21 जुलाई से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज़ में सिर्फ दो मैच खेलेंगे। और फिर 23 जुलाई को सबीना पार्क में इंटरनेशनल क्रिकेट को चुटकी में “बाय-बाय” कह देंगे।(और हां, कोई डांस…
Read More