एलन मस्क की अमेरिका पार्टी तोड़ेगी अमेरिकी राजनीति की दो-दलीय व्यवस्था?

अमेरिका में दशकों से चला आ रहा डेमोक्रेट बनाम रिपब्लिकन का “डिफ़ॉल्ट सेटिंग” अब एलन मस्क के हाई-स्पीड WiFi से थरथरा रहा है। जिस तरह मस्क की टेस्ला ने पेट्रोल पंप वालों का धंधा ठप किया, अब वैसा ही वो राजनीतिक पंपिंग सिस्टम के साथ करने निकले हैं। गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर जाने वालों के लिए बड़ी राहत रिपब्लिकन और डेमोक्रेट का ‘चार्जर’ खींच सकते हैं मस्क एलन मस्क का एंट्री देना मतलब ट्विटर का नीला टिक छीन लेना जितना आसान नहीं होगा। लेकिन… उनके पास X है, स्टारलिंक है, फॉलोअर्स…

Read More