जब सिस्टम बहरे हो जाएं और सरकारें मौन व्रत में चली जाएं, तो विरोध की भाषा भी क्रिएटिव हो जाती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने धीना क्षेत्र में ऐसा ही कुछ किया — सरेआम सड़क पर भीख मांगकर प्रशासन को आईना दिखा दिया। ड्रेनों में जाम, खेतों में बर्बादी और सरकार गुमनाम धीना बाजार के किसान पिछले कई महीनों से परेशान थे। वजह? — ड्रेनों की सफाई न होने से खेतों में पानी भर गया और फसलें बर्बाद।शिकायतें की गईं, अर्ज़ियाँ लगाईं,…
Read More