जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव 2025: NC ने 3, BJP 1 सीट पर जीत दर्ज की

जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। कुल 86 विधायकों ने अपने वोट का प्रयोग किया। मतदान शाम 4 बजे तक चला, और गिनती शाम 5 बजे शुरू हो गई। परिणाम: 4 सीटों में से 3 सीटें NC के नाम रही 1 सीट BJP के खाते में गई NC और BJP के विजेता उम्मीदवार नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबराय और सज्जाद किचलू ने जीत दर्ज की।BJP के सत शर्मा ने 32 वोट लेकर चौथी सीट अपने नाम की। माना जा रहा है…

Read More