जब ज़हर सिर्फ़ सांपों में नहीं, इंसानों की सोच में हो- कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व और महादेश्वर हिल्स वन्यजीव अभयारण्य से जो तस्वीरें आई हैं, वो जंगल की नहीं, मानो किसी क्राइम सीरीज़ की स्क्रिप्ट लग रही हैं।20 बंदरों की लाशें, बोरियों में भरकर फेंकी गईं — दो बंदर बचे, मगर उनकी आँखों में इंसानों पर से भरोसे की आख़िरी बूंद भी नज़र नहीं आ रही थी। कर्ज़ में डूबे किसान और बयान में तैरते नेता – राहुल बनाम बीजेपी सीज़न 12 वन्यजीवों का सफ़ाया अब ‘शिकार’ नहीं रहा, ये…
Read More