गुलाबी कपड़ों में इंडोनेशिया की महिलाओं का झाड़ू प्रदर्शन

जकार्ता की सड़कों पर बुधवार को कुछ अलग ही नज़ारा था। सैकड़ों महिलाएं गुलाबी कपड़ों में, हाथ में झाड़ू लिए, संसद के सामने इकट्ठा हुईं — ये कोई त्योहार नहीं, बल्कि तगड़ा विरोध प्रदर्शन था। झाड़ू का मतलब? “गंदगी साफ करनी है – सिस्टम की!” इस विरोध की अगुवाई कर रही Indonesia Women’s Alliance ने कहा कि: “गुलाबी रंग बहादुरी का प्रतीक है और झाड़ू सरकार, सैन्य और पुलिस की दमनकारी नीतियों की गंदगी को साफ़ करने की हमारी इच्छा का प्रतीक है।” यह प्रदर्शन सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं था, बल्कि…

Read More