अरुणाचल में जहां सड़क बंद, वहां सेवा चालू – असम राइफल्स ने कर दिखाया

अरुणाचल प्रदेश के नोग्लो और लाजू गांवों को जोड़ने वाला एक अहम सड़क मार्ग हाल ही में भूस्खलन और लगातार बारिश के चलते पूरी तरह बंद हो गया था।यह रास्ता न सिर्फ नागरिकों की आवाजाही, बल्कि आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी के लिए भी बेहद जरूरी था। ऐसे में असम राइफल्स ने वो किया जो कोई और नहीं कर पा रहा था — प्राकृतिक आपदा में रास्ता बना दिया। मुश्किल मौसम, टूटी सड़क, लेकिन नहीं टूटी हिम्मत भारी बारिश, कीचड़ और मलबे के ढेर – यही स्थिति थी वहां की। फिर…

Read More