कटनी में कोयले का खजाना? उमड़ार नदी से मिले बड़े भंडार की संभावना

मध्य प्रदेश के कटनी जिले की खनिज संपदा अब सिर्फ सोने तक सीमित नहीं रही। उमड़ार नदी के किनारे अचानक मिले कोयले के संकेत ने ग्रामीणों और प्रशासन दोनों को सतर्क कर दिया है। यह क्षेत्र पहले ही सोने और अन्य क्रिटिकल मिनरल्स के लिए चर्चा में था, लेकिन अब “काला सोना” भी कटनी की आर्थिक तस्वीर बदल सकता है। ग्रामीणों ने किया अवैध उत्खनन बड़वारा तहसील के लोहरवारा ग्राम पंचायत के सलैया केवट क्षेत्र में रेत खदान में खनन के दौरान काले पत्थर जैसी सामग्री मिलने की खबर फैलते…

Read More