सावन की शिवरात्रि… यानी वो दिन जब देशभर के शिव भक्त अलार्म नहीं, “हर हर महादेव” के जज़्बे से उठते हैं। भोलेनाथ की कृपा पाने का ये मौका साल में सिर्फ एक बार आता है, और भक्तगण इसे मिस नहीं करना चाहते — चाहे वो व्रत में हों, या व्रत के बहाने फलाहारी समोसे में। इस दिन शिव मंदिरों में ऐसी भीड़ होती है कि लगता है जैसे सबको एक साथ “मोक्ष एक्सप्रेस” पकड़नी है। कई भक्त बेलपत्र की तलाश में जंगल में जाते हैं, तो कुछ लोग WhatsApp से…
Read More