80,000 दीयों की रंगोली! अयोध्या में भक्ति और ‘दीप डिप्लोमैसी’ का कमाल!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या दीपोत्सव 2025 एक साधारण पर्व नहीं, संस्कृति और सौंदर्य का जीवंत कार्निवाल बन गया है।इस बार राम की पैड़ी पर बनने वाली 80 हजार दीयों की रंगोली ने न केवल आस्था को जगाया है, बल्कि यूपी की लोककला को इंटरनेशनल स्टेज पर ला खड़ा किया है। दीपों से सजे चौक में ‘चमकेगा’ श्रीराम का आमंत्रण चौक पूरने की परंपरा इस बार सिर्फ रंगों और आटे तक सीमित नहीं, बल्कि 80 हजार दीयों की ज्योति से ईश्वर का स्वागत करेगी – मानो श्रीराम खुद…

Read More