नवरात्रि से लेकर दिवाली तक जो मिठास घरों में घुलनी चाहिए, वो अब मिलावट का ज़हर बन गई है। दिल्ली में कुट्टू के आटे के 50% सैंपल फेल हो गए हैं — और वो भी तब जब त्योहारों पर लोग व्रत और पूजा में इसे सबसे पवित्र मानते हैं। एक तरफ़ लोग भगवान का भोग बना रहे हैं, दूसरी तरफ मिलावटखोर ‘भोग’ का खेल खेल रहे हैं। वैन हुई खराब, सिस्टम हो गया आउट ऑफ सर्विस! तीन साल पहले जिन वैनों को मिलावट के खिलाफ हाइटेक हथियार बताया गया था,…
Read More