“गो बैक चौधरी जी!” मंतेश्वर में मंत्री जी की छुट्टी पक्की?

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के सीनियर नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी जब बड़े ठाठ से मंतेश्वर पहुंचे, तो उन्हें लगा होगा कि फूल-मालाएं और “जय हो” की गूंज होगी। लेकिन ज़मीनी हकीकत थोड़ी “हाई BP” वाली निकली — वहां तो काले झंडे, झाड़ू और ‘गो बैक’ के नारों से स्वागत हो रहा था! गिल चमके, बुमराह छूटे! एजबेस्टन टेस्ट में गरमा-गरमी साथ ही काफिले पर पत्थर भी बरसे — यानी जनता ने वोट तो दिया था, पर अब “बकाया हिसाब” वसूलने आई थी। जनता का आरोप: चुनाव बाद…

Read More