आरोप: सम्राट चौधरी की डिग्री फर्जी, 10वीं पास भी हैं या नहीं, ये भी नहीं पता!

बिहार विधानसभा चुनावों में एक बार फिर सियासत की गर्मी से थर्मामीटर फटने वाला है। इस बार मुद्दा न विकास है, न बेरोजगारी – यहां तो टॉपिक है: “डिप्टी CM की डिग्री असली है या असली से दिखने वाली?” एफिडेविट में ’10वीं पास’ की डेट गुम! प्रशांत किशोर (PK) का कहना है कि डिप्टी CM सम्राट चौधरी के चुनावी हलफनामे में उनकी 10वीं की पासिंग डेट तक नहीं है।हमने पढ़ा, मगर वहां भी “10वीं पास कब?” का जवाब मिसिंग है, जैसे बिहार में रोड पर डिवाइडर। डिग्री वही जो तारीख बताए।…

Read More