ये मॉडिफिकेशन आपकी वारंटी कर सकते हैं रद्द – जानिए तकनीकी वजहें

जब आप नई कार खरीदते हैं, तो निर्माता कंपनी एक तय अवधि (जैसे 3 साल या 1 लाख किमी) की वारंटी देती है। इस दौरान किसी तकनीकी गड़बड़ी पर कंपनी मुफ्त मरम्मत करती है।लेकिन इस भरोसे के बदले कंपनी चाहती है कि आप कार के मूल ढांचे से छेड़छाड़ न करें। वरना आपकी वारंटी सीधे कैंसिल हो सकती है। कौन-से मॉडिफिकेशन आपकी वारंटी को रद्द कर सकते हैं? 1. बाहरी वायरिंग या इलेक्ट्रिकल मॉडिफिकेशन आफ्टरमार्केट लाइट्स, स्पीकर्स, कैमरा या एम्बिएंट लाइट्स लगवाना खराब वायरिंग से शॉर्ट सर्किट या ECU फेल…

Read More