पर्यटन स्थलों का मेकओवर नहीं मिला, लेकिन ठेकेदारों के अकाउंट चमक गए

जब सरकार ने कहा, “पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण करेंगे,” जनता ने उम्मीद की, “अब शायद वो तालाब चमकेंगे, मंदिर सजेगा, और धामों में रौनक लौटेगी।” लेकिन अफसरों और ठेकेदारों ने समझा – “चलो बैंक अकाउंट की सजावट कर लेते हैं!” योजनाएं ज़मीन पर नहीं, सिर्फ टेंडर फाइल में उतरीं गाजीपुर के 5 प्रमुख पर्यटन स्थलों को खूबसूरत बनाने का सपना देखा गया – परमान शाह तालाब, सेवराई का चीरा पोखरा, मां कामाख्या धाम, देवकली स्थल और कीनाराम स्थल देवल।लेकिन हकीकत ये रही कि ये स्थल अब भी विकास के इंतजार…

Read More