दिल धड़क-धड़क के चला गया- हार्ट अटैक से 18 मौतें, जांच के आदेश

एक महीने, 18 दिल – हासन बना नया हॉरर शो, कर्नाटक का हासन जिला इन दिनों ‘दिल तोड़ने’ के काम में मशगूल है — और यहां दिल सच में टूट रहे हैं।पिछले एक महीने में 18 युवा, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच थी, दिल के दौरे से चल बसे। ये संख्या इतनी सीरियस है कि अब सरकार भी चौंक गई है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने तुरंत जांच के आदेश दे डाले — क्योंकि भाई, कोई चुनाव हार जाए तो चलता है, पर दिल हारना सरकार को…

Read More