Forbes Index Update: अरबों में नहीं, अब आधा ट्रिलियन क्लब में मस्क

एलन मस्क ने एक बार फिर दौलत के स्काईक्रैपर पर अपना फ्लैग लगा दिया है। फ़ोर्ब्स रीयल-टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को मस्क की नेटवर्थ कुछ समय के लिए 500.1 अरब डॉलर रही। बाद में यह 499 अरब डॉलर से थोड़ी ऊपर स्थिर रही। यानि अब अगर मस्क छींक भी लें, तो उनका नेटवर्थ कुछ करोड़ ऊपर-नीचे हो जाता है। टेस्ला, स्पेसएक्स और xAI: मस्क की अरबों वाली तिकड़ी एलन मस्क की दौलत का मुख्य स्रोत: टेस्ला में 12% हिस्सेदारी स्पेसएक्स की ग्रोथ और वैल्यूएशन xAI (Artificial Intelligence) की एंट्री…

Read More