योगी के नेतृत्व में यूपी में 8 एक्सप्रेसवे जबरदस्त कनेक्शन स्टार्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश को 2047 तक विकसित बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत 8 नए एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किये गए हैं — जिनसे न सिर्फ प्रदेश के लगभग 30 जिले आपस में जुड़ेंगे, बल्कि मध्य प्रदेश से भी लिंक बढ़ेगा। प्रमुख प्रस्तावित एक्सप्रेसवे चित्रकूट–बांदा लिंक एक्सप्रेसवे — करीब 120 किमी लंबा, चित्रकूट को वाराणसी व बांदा से जोड़ेगा; 4-लेन ग्रीनफील्ड रोड; वर्ष 2026 तक लक्ष्य। जालौन-बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे — 115 किमी, भविष्य में 6-लेन में अपग्रेड; 63 गांवों की जमीन अधिग्रहित होगी। विंध्य-पूर्वांचल-गंगा…

Read More