कोयला कमाया, केस खाया, अब कोर्ट ने कहा – राज्य से दूर रहो भैया

कोयला घोटाले की स्याही अब भी सूखी नहीं थी कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन बड़े नामों को जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया। मगर ट्विस्ट ये है कि ये रिहाई मिली है कंडीशन के साथ – “बाहर जाओ, लेकिन छत्तीसगढ़ मत जाओ।” आरसीबी फाइनल में है बाबू! अब ट्रॉफी नहीं मिली तो WiFi काट देंगे रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया अब “ज़मानती टूर” पर हैं – लेकिन अपने ही राज्य में नज़र नहीं आएंगे। 570 करोड़ की कोयला कमाई: पर ट्रक चलता था ‘परमिट से नहीं,…

Read More