इज़रायल सरकार संकट में- पतली गली से निकलेंगे नेतन्याहू!

इज़रायल की राजनीति में मंगलवार की सुबह नेतन्याहू के लिए सोमवार की रात बन गई।शास पार्टी और यूनाइटेड टोरा जूडाइज्म (UTJ) ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसका सीधा असर यह हुआ कि 120 सदस्यीय नेसेट में नेतन्याहू का बहुमत 50 सीटों पर आकर टिक गया — यानी अब सरकार दाढ़ी के सहारे टिकी है। मिलिट्री सर्विस बन गई सियासी मिसाइल जिस मुद्दे ने ये सियासी बम फोड़ा, वह था – धार्मिक छात्रों के लिए सेना में अनिवार्य सेवा का प्रस्ताव। अब तक, अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स समुदाय (जिनका मानना है…

Read More