‘गानों में अश्लीलता: समाधान’ विषय पर सिने संवाद कार्यक्रम का आयोजन

बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम (फिल्म निगम) की ओर से पटना के स्थानीय फ्रेजर रोड स्थित बिहार ललित कला अकादमी में ‘गानों में अश्लीलता: समाधान’ विषय पर सिने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिने संवाद के इस सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकगायक भरत शर्मा व्यास ने कहा, “आज भोजपुरी को लोग नीचे की दृष्टि से देखते हैं, इसकी वजह अश्लीलता है, आज से 30 साल पहले भोजपुरी गीतों में अश्लीलता नहीं थी।” उन्होंने कहा, “आज भोजपुरी गीतों में अश्लीलता के लिए सिर्फ गायक ही नहीं उसे…

Read More