कफ सिरप का खेल! वाराणसी से बांग्लादेश तक फैला “शुभम नेटवर्क”

वाराणसी का कुख्यात कोडीन कफ सिरप काला कारोबार अब पूरी तरह एक्सपोज़ हो चुका है। करोड़ों रुपये के इस रैकेट का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल बताया जा रहा है, जिसने फर्जी फर्मों और कोरे कागज़ों की मदद से पूरा नेटवर्क खड़ा कर रखा था। कफ सिरप की असली बिक्री दुकानों पर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल ब्लैक मार्केट में होती थी—सीधे बांग्लादेश तक! कैसे चलता था “कागज़ी व्यापार”? तफ्तीश में सामने आया कि रांची के शैली ट्रेडर्स से कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद-फरोख्त केवल कागज़ पर होती थी। वाराणसी, जौनपुर, कानपुर, लखनऊ…

Read More