भारत अब सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं, नक्शे के अंदर भी स्ट्रैटेजिक मूव करने लगा है। लद्दाख के चांगथंग और काराकोरम वन्यजीव अभयारण्यों के नक्शे में बड़ा बदलाव प्रस्ताव केंद्र सरकार की फाइनल मंजूरी के लिए पहुंच चुका है। सीधे शब्दों में कहें तो – “भारत अब कागज़ पर भी सरहद मजबूत कर रहा है।”19 सितंबर को हुई लद्दाख राज्य वन्यजीव बोर्ड की मीटिंग में ये प्रस्ताव रखा गया था। 1987 का नक्शा था गड़बड़ – अब GPS से होगा तय! पहले 1987 में जो नक्शे बने थे, उनमें दिशाएं…
Read More