बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल तो पहले ही बज चुका था, अब बीजेपी ने भी अपनी पहली रणनीतिक चाल चल दी है। 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर पार्टी ने साफ कर दिया है कि इस बार मैदान में वही उतरेंगे, जो या तो नामी हैं, या सियासी पक्के खिलाड़ी। सम्राट चौधरी का बड़ा दांव – “अबकी बार, विधायक सम्राट?” सबसे चौंकाने वाला नाम उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का रहा, जिन्हें तारापुर सीट से टिकट देकर बीजेपी ने सियासी पिच को गरमा दिया है। माना जा रहा है कि…
Read More