“जकार्ता में Fire Drill की जगह Real Fire ने कर दिया सबका टेस्ट!”

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता मंगलवार को उस समय दहल उठी, जब एक 7-मंजिला ऑफिस बिल्डिंग धधकते आग के गोले में बदल गई। देखतें-देखते लपटें इतनी तेज़ी से फैलीं कि पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है—जिसमें 15 महिलाएँ और एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। शहर का माहौल ऐसा था जैसे किसी हॉलीवुड Disaster Movie का लाइव सेट चल रहा हो—फर्क इतना कि यहाँ VFX नहीं, असली आग थी। पहली मंज़िल पर ‘बैटरी ब्लास्ट’ बना जन-जीवन का…

Read More