SSC Exam Calendar 2025 जारी: GD रिजल्ट जल्द, परीक्षाओं की तारीखें घोषित

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। आयोग ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार SSC की नई वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

‘नेता जी की गोदी में वायरल स्कैंडल’, पुलिस ने चुप्पी ओढ़ ली!

SSC द्वारा घोषित महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखें:

जून में आयोजित होने वाली विभागीय परीक्षाएं:

  • JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम 2024

  • SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम 2024

  • ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम 2022-24
    परीक्षा तिथि: 15 जून 2025

 SSC GD Constable Result 2025:

  • परीक्षा तिथि: 4 से 25 फरवरी 2025

  • आंसर की: 4 मार्च 2025

  • परिणाम जारी होने की संभावित तिथि: जून के पहले सप्ताह

  • चयन प्रक्रिया: CBT → PET/PST → Medical

  • कुल पद: 53,690

जून से शुरू होंगी ये बड़ी परीक्षाएं:

परीक्षा रजिस्ट्रेशन डेट एग्जाम डेट
Delhi Police & CRPF SI Exam 2025 16 जून – 7 जुलाई 1 – 6 सितंबर
SSC CPO (Sub-Inspector) 2025 23 जून – 18 जुलाई 8 – 18 सितंबर
Stenographer Grade C & D 2025 5 जून – 26 जून 6 – 11 अगस्त
SSC CGL 2025 (Tier-1) 9 जून – 4 जुलाई 13 – 30 अगस्त
SSC CHSL (10+2) 2025 23 जून – 18 जुलाई 8 – 18 सितंबर

कैसे डाउनलोड करें SSC Exam Calendar 2025:

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

  2. “Notice Board” सेक्शन में जाएं।

  3. “Schedule of Examinations” लिंक पर क्लिक करें।

  4. PDF फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव रखें।

क्या है इसका मतलब छात्रों के लिए?

SSC की ओर से जारी यह कैलेंडर न केवल परीक्षा की तैयारी को ट्रैक करने में मदद करेगा, बल्कि यह छात्रों को मानसिक रूप से भी तैयार करेगा।
अब सिर्फ़ पढ़ाई नहीं, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग का समय है!
GD, CGL, CPO, Steno, CHSL जैसी परीक्षाएं अब नज़दीक हैं। तैयारी अभी नहीं की, तो पीछे रह जाएंगे।

ईमेल से आया ‘बम धमाका’, दफ्तर खाली, अफसर बाहर… हाथ कुछ नहीं आया!

Related posts

Leave a Comment