“Sidhu Moosewala की वापसी… होलोग्राम में? अब रूह भी करेगी टूर!”

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों के लिए ये खबर भावुक कर देने वाली है। सिंगर के सोशल मीडिया हैंडल पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें ये एलान हुआ कि 2026 में उनका ‘Signed To God World Tour’ होगा – और वो भी होलोग्राम के ज़रिए।

अब फैंस सोच में पड़ गए – “भाई, जो नहीं रहे, वो स्टेज पर कैसे आएंगे?”

मां ने की शाहरुख़ को फंसाने की साजिश, लिव-इन पार्टनर ने खोला राज

होलोग्राम से होगा टूर – टेक्नोलॉजी बोले ‘लॉन्ग लिव मूसेवाला!’

यह वर्ल्ड टूर किसी जादू से कम नहीं होगा। ये देश का पहला होलोग्राम-बेस्ड म्यूजिक टूर होगा, जिसमें सिद्धू मूसेवाला के 3D प्रोजेक्शन को हाई-डेफिनिशन इमेजिंग और एआई के जरिए स्टेज पर लाइव अनुभव की तरह पेश किया जाएगा।

“Sidhu Moosewala भले शारीरिक रूप से ना हों, पर उनकी आवाज़ और आत्मा अब भी स्टेज पर ज़िंदा है।” – ऐसा कह रहे हैं आयोजक

टूर का रूट – पंजाब से लेकर लॉस एंजेल्स तक फैंस से मुलाकात

‘Signed To God World Tour 2026’ का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा, लेकिन अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह टूर पंजाब, टोरंटो, लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजेल्स तक जाएगा। यानी मूसेवाला का फैनबेस अब भी इंटरनेशनल मोड में है।

और हां – अगर आपकी किस्मत अच्छी रही, तो स्टेडियम में मूसेवाला की परछाई आपके बगल में खड़ी हो सकती है!

सिद्धू के चाहने वालों को फर्क नहीं पड़ता – वो तो बस ये देखना चाहते हैं कि उनका म्यूज़िकल हीरो वापस आ रहा है, चाहे डिजिटल रूप में ही क्यों न हो।

फैंस का रिएक्शन – शॉक, इमोशन और नॉस्टैल्जिया का ब्लेंड

पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिला –

  • कुछ बोले, “सिर्फ सिद्धू ही ऐसा कर सकता है।”

  • कुछ बोले, “हमें यकीन नहीं हो रहा, लेकिन टिकट ज़रूर लेंगे।”

  • और कुछ बोले, “सिद्धू तो रूह बनकर भी धड़कनें बढ़ा देता है।”

क्या यह ट्रेंड बनेगा?

माइकल जैक्सन और टुपैक के बाद अब सिद्धू मूसेवाला भारत के पहले ऐसे कलाकार होंगे जिनका होलोग्राम टूर इतने बड़े लेवल पर हो रहा है।
अब सवाल उठता है – क्या आने वाले समय में हम रफी, किशोर कुमार और लता जी को भी होलोग्राम में लाइव देखेंगे?

Signed To God Tour 2026 सिर्फ एक म्यूज़िकल इवेंट नहीं, बल्कि तकनीक और यादों का संगम है। यह सिद्ध करता है कि कलाकार मरते नहीं – वो सिर्फ एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

शादी के तीसरे दिन ही चुड़ैल घोषित! रेलवे बाबू की नई डिमांड स्कीम

Related posts

Leave a Comment