
राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ा ऐसा चढ़ावा जिसने भक्तों और सोशल मीडिया दोनों को चौंका दिया है। एक अज्ञात भक्त ने भगवान को चढ़ाई चांदी की बंदूक और गोली। अब चर्चा सिर्फ आस्था की नहीं, “आधुनिक भक्ति” की भी है।
जब भक्ति में आ गई चमक और धमक: चढ़ी चांदी की बंदूक!
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भेंट और भक्ति के किस्से आम बात हैं — लेकिन इस बार मामला कुछ ज़्यादा ही “धमाकेदार” निकला। एक अज्ञात भक्त ने भगवान को चढ़ा दी चांदी की बनी बंदूक और एक गोली। जी हां, वो भी लगभग 500 ग्राम चांदी की!
किसी ने मोबाइल चढ़ाया, किसी ने मकान – अब आई ‘गन’ की बारी!
सांवलिया सेठ को चढ़ावे में कभी ट्रैक्टर आता है, कभी फसलें, तो कभी पेट्रोल पंप! लेकिन यह चढ़ावा भक्तों को भी सोच में डाल रहा है – “आखिर भगवान को बंदूक क्यों?”
कुछ भक्त इसे शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे “कस्टम मेड श्रद्धा” का नया लेवल बता रहे हैं।
भक्ति 2.0: मंदिर प्रशासन ने बंदूक को भेजा ‘सुरक्षित भंडार’ में
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि बंदूक बेहद बारीकी से बनी है और इसे सहेज कर मंदिर के भंडार में रखवा दिया गया है। हालांकि बंदूक चढ़ाने वाले भक्त की पहचान अब तक सामने नहीं आई, लेकिन उसकी आस्था ने सोशल मीडिया पर जरूर ‘फायर’ कर दिया है।
“हे प्रभु! अब अगर कोई संकट आए, तो गोलियों से नहीं – कृपा से निपटना!”
लगता है भक्त ने सोच लिया – “मनोकामना पूरी हुई, अब भगवान को भी सेल्फ-डिफेंस टूल चाहिए।”
कहीं अगली बार कोई भक्त AK-47 या CCTV कैमरे का सेट न चढ़ा दे!
भक्ति के इस नए एडिशन को देख कर तो स्वर्ग के देवता भी सोच में पड़ गए होंगे – “क्या अब हमें भी अपग्रेड होना पड़ेगा?”
धनखड़ ‘धक्का’ से हिली दिल्ली! जाट राजनीति में कौन बनेगा ‘सत्ता का सिकंदर’?