
राजनाथ सिंह, भारत के रक्षा मंत्री, इन दिनों दो दिवसीय मोरक्को दौरे पर हैं और भाईसाहब, इस विजिट में मसाला है, मैसेज है, और मूवमेंट भी! पहले दिन ही कासाब्लांका की धरती पर कदम रखते ही उन्होंने भारतीय समुदाय से दिल खोलकर बात की — वो भी बिना किसी टेलीप्रॉम्प्टर के।
अमेरिका को 50% टैरिफ पर दिया राजनाथ-शैली जवाब!
जब अमेरिका ने 50% टैरिफ लगाया, तो राजनाथ सिंह बोले — “हमने रिएक्ट नहीं किया, बड़े दिल वाले लोग हर बात पर तमतमाते नहीं!” इस लाइन में डिप्लोमेसी भी थी और इंडियन ठाठ भी।
Translation for Gen-Z: अमेरिका बोला “पैसे दो”, भारत बोला “भैया ठंड रखो, हम बड़े दिलवाले हैं!”
ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 & 3? Coming Soon in Theatres Near LOC!
राजनाथ सिंह ने पहलगाम अटैक पर नाराज़गी जताई और साफ कह दिया- “धर्म पूछकर मारे गए हमारे लोग… अब ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और 3 आएगा!”
पाकिस्तान को लेकर बोले – “सुधारना हमारी ज़िम्मेदारी है, और अगर पड़ोसी सुधर जाएं तो अमन आ जाए। नहीं सुधरें, तो ऑपरेशन रीलोड कर दिया जाएगा!”
सिनेमा वालों को सुन लेना चाहिए — अगली ब्लॉकबस्टर स्क्रिप्ट तैयार है।
टाटा प्लांट इन मोरक्को – मेक इन इंडिया ऑन अफ्रीकन लैंड!
राजनाथ सिंह टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के मोरक्को प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट मोरक्को की रॉयल आर्म्ड फोर्सेज के साथ मिलकर बनाया गया है — यानि “टाटा का टशन अब इंटरनेशनल डिफेंस एक्सपोर्ट में!”

भारत-मोरक्को रक्षा दोस्ती – MoU की मोहब्बत!
राजनाथ सिंह की मुलाकात होगी:
अब्देल्लातिफ लूदीयी (डिफेंस मिनिस्टर, मोरक्को)
रियाद मेज्जौर (ट्रेड मिनिस्टर, मोरक्को)
संभावना है कि इस दौरे पर एक ठोस रक्षा सहयोग समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे।