Raja Raghuvanshi Murder Case: कोर्ट में सोनम समेत पांच आरोपी दोषी

Lee Chang (North East Expert)
Lee Chang (North East Expert)

मेघालय की अदालत ने आज बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पाँच आरोपियों के ख़िलाफ़ हत्या और साजिश के आरोप तय कर दिए। कोर्ट ने राज कुशवाहा को केस का मास्टरमाइंड माना है, जबकि सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी को सह-आरोपी के तौर पर पेश किया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में तीन और नाम — लोकेंद्र तोमर, बलवीर अहिरवार, और सिलोम जेम्स — जोड़े हैं। इन पर साक्ष्य मिटाने के गंभीर आरोप हैं।

मेघालय कोर्ट ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता निम्न धाराओं के तहत केस चलाने का आदेश दिया है —

  • धारा 103(1) – हत्या (Murder)
  • धारा 238(A) – साक्ष्य नष्ट करना (Destruction of Evidence)
  • धारा 61(2) – आपराधिक षड्यंत्र (Criminal Conspiracy)

चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

790 पन्नों की चार्जशीट ने केस को नया मोड़ दे दिया। पुलिस अधीक्षक विवेक सायम के अनुसार, सोनम को “मास्टरमाइंड” बताया गया जबकि उसके प्रेमी राज कुशवाहा और साथियों ने हत्या की साजिश को अंजाम दिया। बाद में मिले डिजिटल सबूतों ने पुलिस को यह मानने पर मजबूर किया कि हत्या पहले से सोची-समझी साजिश थी।

कौन था राजा रघुवंशी और कैसे हुई हत्या?

इंदौर के मशहूर ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर निकले थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए, और 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ। पूरा देश तब स्तब्ध रह गया जब 8 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से “ज़िंदा” सामने आई — और पूरा केस उलट गया।

शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। वह अब जेल में बंद है और दो बार पुलिस रिमांड पर पूछताछ हो चुकी है।

एक हनीमून ट्रिप, एक पत्नी की चाल, और एक बिजनेसमैन की मौत — सब मिलाकर ये केस किसी बॉलीवुड थ्रिलर से कम नहीं। अब देखना होगा कि मेघालय कोर्ट में इस मर्डर मिस्ट्री का अगला अध्याय क्या मोड़ लेता है।

“प्यार, धोखा और खामोश मौत — राजा रघुवंशी केस में कोर्ट का फैसला आया, लेकिन कहानी अभी अधूरी है…”

हनीमून के बहाने हत्या! पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार, शिलांग ट्रांजिट में

Related posts

Leave a Comment