“रिटायरमेंट के बाद भी पकड़ेंगे? राहुल गांधी बने लोकतंत्र के ‘CID चाचा’

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

“एक व्यक्ति, एक वोट” वाले लोकतंत्र में जब दो वोटर ID एक ही व्यक्ति के नाम पर मिलें, तो सवाल उठना लाजिमी है।
राहुल गांधी, जिन्होंने इस बार मुद्दा ‘वोट चोरी’ को बनाया है, अब इसे कर्नाटक से बिहार और अकबर रोड से अलीगढ़ तक ले जाने का संकल्प ले चुके हैं।

उनका कहना है, “ये कोई मामूली चोरी नहीं, ये लोकतंत्र की जेब काटने जैसा अपराध है!”

कांग्रेस की रणनीति बैठक: लोकतंत्र की ऑडिट चालू है!

11 अगस्त को 24, अकबर रोड, दिल्ली में कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों की हाई-वोल्टेज बैठक होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि “वोट चोरी” के खिलाफ देशव्यापी हल्ला बोल कैसे किया जाए। अध्यक्षता करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, और राहुल गांधी इसमें आ सकते हैं कुछ और डिजिटल धमाके लेकर।

रिसर्च से निकली वोट चोरी की ‘Excel Sheet’

राहुल ने दावा किया कि महादेवपुरा लोकसभा सीट पर करीब 1 लाख से ज्यादा वोट ‘गायब’ कर दिए गए। यानी चुनाव हार नहीं रहे थे – “जीत को Excel में हेरफेर से हार में बदला गया!”

अब सवाल है –
“क्या चुनाव आयोग को भी Ctrl+Z की ज़रूरत है?”

‘हम छोड़ेंगे नहीं’ – अधिकारियों को सीधी चेतावनी!

राहुल गांधी ने सीधे कहा:

“चुनाव आयोग के अधिकारी सावधान हो जाएं, हम रिटायरमेंट के बाद भी जवाब मांगेंगे। वोट की चोरी करने वालों को ढूंढ़ निकालेंगे।”

मतलब साफ है – “लोकतंत्र का IT सेल अब जाग गया है!”

अब वोट चोरी के खिलाफ URL भी बना डाला!

राहुल गांधी ने जनता से अपील की है:

http://votechori.in/ecdemand पर जाइए या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दीजिए — लोकतंत्र की गाड़ी स्टार्ट कीजिए।”

राजनीति में पहली बार वोट चोरी पर मिस्ड कॉल क्रांति का आग़ाज़ हो चुका है।

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का भी विरोध: इंडिया ब्लॉक में बढ़ी बेचैनी

कांग्रेस और उसके INDIA सहयोगी बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के भी खिलाफ हैं। उनकी मानें तो यह पुनरीक्षण नहीं, “पुनर्लेखन है – लोकतंत्र के इतिहास का!”

वोट चोरी पर राहुल गांधी का ‘डिजिटल सत्याग्रह’

गांधी टोपी तो नहीं, लेकिन राहुल गांधी के पास अब डिजिटल URL, डेटा एनालिस्ट टीम, और आक्रामक नैरेटिव है।
“करो या मरो” अब “क्लिक करो या लोकतंत्र मरो” में बदल चुका है। और शायद आने वाले चुनावों में चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती सोशल मीडिया नहीं, राहुल गांधी की Excel शीट होगी।

कोच ने खोला राज: ‘वनडे वर्ल्ड कप 2027 के बाद लेंगे रोहित संन्यास

Related posts

Leave a Comment