
बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही ‘पॉलिटिकल माइग्रेशन’ शुरू हो गया है। तेजस्वी यादव के महागठबंधन को पहला बड़ा झटका लगा है — RJD की पूर्व महिला विंग अध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा ने ‘लालटेन’ का साथ छोड़ ‘कमल’ थाम लिया है।
‘अब वो पार्टी पहले जैसी नहीं…’ — प्रतिमा का बड़ा हमला
भाजपा मीडिया सेंटर में हुए ‘मिलन समारोह’ में प्रतिमा कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संजय मयूख की मौजूदगी में BJP की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खुलकर RJD पर हमला बोला — “मैं जिस पार्टी (RJD) से आई हूं, अब वो पहले जैसी नहीं रही। बाहरी लोग पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिससे परिवार और पार्टी दोनों बिखर गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “लक्ष्मी नारायण के प्रभाव से पार्टी का ग्रासरूट कमज़ोर हो गया है। अब ‘ओरिजिनल’ RJD वर्कर्स को इज़्ज़त नहीं मिलती।”
‘छठी मैया’ से मांगा आशीर्वाद
BJP में शामिल होते ही प्रतिमा कुशवाहा ने ‘छठी मैया’ से प्रार्थना की कि NDA गठबंधन फिर से सरकार बनाए ताकि “बिहार में विकास का पहिया तेज़ी से घूमे।”
उनका कहना था — “RJD अब ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ नहीं, बल्कि ‘ओल्ड एंड टायर्ड’ हो चुकी है।”
तेजस्वी पर ‘नायक से खलनायक’ तक का तंज
कार्यक्रम में BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर हास्य-व्यंग्य का तड़का लगाया।
उन्होंने ‘नायक नहीं खलनायक है यह…’ गाना बजवाया और कहा — “तेजस्वी अभी ‘जननायक’ से ‘नायक’ पर आ गए हैं, जल्द ही उन्हें ‘खलनायक’ का पोस्टर लगाना पड़ेगा।”

जायसवाल ने RJD को ‘परिवारवाद की राजनीति का पोस्टर बॉय’ बताते हुए कहा —“RJD में अपने परिवार के सिवा किसी के लिए जगह नहीं है।”
‘जनता ने मन बना लिया है’ — BJP का दावा
“बिहार की मतदाता ने मन बना लिया है। उन्हें मोदी की गारंटी और नितीश कुमार के विकास पर भरोसा है। लालू प्रसाद अब सिर्फ़ ट्विटर पर राजनीति करेंगे।”
— दिलीप जायसवाल, BJP प्रदेश अध्यक्ष
RJD के लिए संदेश और आने वाले ट्विस्ट्स
प्रतिमा कुशवाहा का यह एग्ज़िट BJP के लिए पॉलिटिकल विंडफॉल साबित हो रहा है। इससे उन्हें RJD की ‘आंतरिक कलह’ (Internal Strife) पर और हमले का मौका मिल गया है।
राजनीतिक माहौल गरम हो चुका है — और सूत्रों के मुताबिक बिहार के ‘दलबदल के ट्विस्ट्स’ अभी शुरू ही हुए हैं!
केदारनाथ-यमुनोत्री कपाट बंद, बाबा की डोली अब ऊखीमठ की सैर पर!
