
गोला थाना क्षेत्र के जानीपुर में एक युवती को कुछ दिनों से एक इंटरनेट नंबर से उसकी अश्लील वीडियो वाॅयरल करने के धमकी मिल रही थी। जिससे तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासीनी शबाना(22) पुत्री मंजुर आलम ने गुरुवार देर शाम को छत से लगे कुंडे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका अपनी माँ सफिकुन के साथ घर पर रहती थी जो मंदिर के पास एक छोटी सी दुकान चलाती है। रात तकरीबन 9 बजे जब वह घर पर लौटी तो देखा कि शबाना कमरे में फंदे से लटक रही थी। आसपड़ोस के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जानीपुर चौकी को दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करता है तथा बड़ा भाई बाहर ही रहता है। शुक्रवार की देर रात को परिजनों के द्वार शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के मोबाइल नंबर पर कुछ दिनों से एक अज्ञात इंटरनेट नंबर से फोन आ रहा था। अज्ञात नंबर से मृतका से रूपया मांगा जा रहा था ऐसे नहीं करने पर उसकी अश्लील वीडियो वाॅयरल करने की धमकी दी जा रही थी। युवती ने कुछ रूपया किसी नंबर पर भेजा भी था लेकिन उससे और भी रूपयों की मांग की जा रही थी इसी लोक लाज की डर से युवती ने फांसी लगा ली। पुलिस के द्वारा मोबाईल फोन को कब्जे में ले लिया है।

चौकी प्रभारी अखिलेश अरूण ने बताया कि ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर युवती ने आत्महत्या किया है। युवती के भाई की शिकायत पर गोला थाने में 16 अगस्त को अज्ञात जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है,पुलिस ने युवती का मोबाइल कब्जे में लेकर अज्ञात नम्बरों से कॉल आने वालों की तलाश शुरू कर दी है।