
भारत और अमेरिका के बीच इस बार ASEAN शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की संभावित मुलाकात रद्द हो गई है। जानिए क्यों अचानक हुआ यह बदलाव और इसके पीछे की असल वजह क्या है।
बिहार चुनावी रैलियों ने रद्द कराया पीएम मोदी का मलेशिया दौरा
26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया में ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन होना था, जहां ट्रंप भी हिस्सा लेंगे। लेकिन पीएम मोदी ने बिहार के चार अहम चुनावी रैलियों (समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, छपरा) में व्यस्त होने के चलते इस शिखर सम्मेलन में शारीरिक रूप से शामिल होने से इनकार कर दिया।
हालांकि, मोदी वर्चुअल माध्यम से इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टैरिफ विवाद के बीच थी अहम मुलाकात की उम्मीद
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच टैरिफ मुद्दे पर चल रही रार के बीच यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। दोनों नेताओं के मिलने से बड़े व्यापारिक फैसले निकलने की संभावना थी, लेकिन बिहार चुनाव के चलते यह योजना अधर में लटक गई।
पीएम मोदी ने मलेशियाई प्रधानमंत्री से की बातचीत
मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से फोन पर बात की और सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने ASEAN-भारत रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्साह जताया।

विदेश मंत्रालय की तैयारियां पूरी, अंतिम क्षणों में हुआ रद्द
विदेश मंत्रालय ने मलेशिया दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। मलेशियाई अधिकारियों ने भी 26 अक्टूबर को मोदी के कुआलालंपुर पहुंचने की घोषणा की थी। लेकिन अंतिम पलों में बिहार चुनावी प्राथमिकताएं इस दौरे को रद्द करवा दीं।
भारत-अमेरिका संबंधों में हल्की बहार?
16 सितंबर के बाद मोदी और ट्रंप तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं। हाल ही में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर के भारत दौरे से टैरिफ विवाद में नरमी की शुरुआत हुई है। अब देखना यह होगा कि इस मुलाकात के बिना दोनों देशों के रिश्तों में क्या नया मोड़ आता है।
“दीए जलाए, गोलियां याद आईं!” – योगी का दीपोत्सव पर पॉलिटिकल पटाखा
