भारत-अफगानिस्तान से युद्ध के लिए पाकिस्तान का वॉर मूड ऑन

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ फिर सुर्खियों में हैं — और इस बार भी कूटनीति नहीं, गर्मी बिखेर रहे हैं। उन्होंने एलान किया कि पाकिस्तान अब टू-फ्रंट वॉर (दो मोर्चों पर युद्ध) के लिए तैयार है। एक तरफ भारत से पूर्वी सीमा पर और दूसरी ओर अफगानिस्तान से पश्चिमी सीमा पर लड़ने को तैयार — यानी पाकिस्तान अब “360 डिग्री वार मोड” में है!

‘हम दो, हमारे दो मोर्चे’ – बयान के पीछे की पॉलिटिक्स

इस बयान की टाइमिंग भी उतनी ही दिलचस्प है जितनी इसकी हेडलाइन। कुछ दिन पहले ही इस्लामाबाद में आत्मघाती विस्फोट हुआ था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी।

इसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाया कि “टीटीपी को वहां पनाह दी जा रही है।”

वहीं काबुल ने कहा – “हम तो खुद परेशान हैं, मेहमान नहीं रख रहे!” यानि पाकिस्तान का गुस्सा अब दो तरफ़ घूम रहा है — अंदर भी, बाहर भी।

दिल्ली ब्लास्ट पर भी बेतुका बयान – ‘गैस सिलेंडर था भाई!’

अगर आपको लगे कि बस यहीं तक बवाल था, तो नहीं साहब! ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में दिल्ली ब्लास्ट पर बयान देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा — “वो कोई आतंकवादी हमला नहीं, बस गैस सिलेंडर का धमाका था।”

यानि पाकिस्तान में रोज़ाना होने वाले धमाकों को तो आदत मान लिया, अब दिल्ली के लिए भी ‘घरेलू गैस थ्योरी’ लॉन्च कर दी।

भारत ने जहां इसे ‘आतंकी हमला’ बताया, वहीं आसिफ ने उसे ‘राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश’ कहा। कूटनीतिक भाषा में कहें तो — “Mirror देखो भाई, पहले अपना हाल देखो।”

पाकिस्तान की दोहरी मुश्किलें – बाहर से धमकी, अंदर से धमाके!

वास्तविकता यह है कि पाकिस्तान आज दो मोर्चों पर लड़ाई के बजाय दो दिशाओं में गिरावट झेल रहा है — एक तरफ अफगान सीमा पर TTP का आतंक, दूसरी ओर भारत से तनातनी और वैश्विक अलगाव

आर्थिक हालात ऐसे कि IMF भी अब कह रहा है — “भाई, पहले बिजली का बिल भरो।” फिर भी बयान वही — “हम दो-दो से लड़ेंगे!”
(बस हथियार छोड़ो, बाकी सब तैयार है)

कूटनीति की जगह बयानबाजी – पाकिस्तान का पुराना ट्रेंड

दरअसल, पाकिस्तान की राजनीति में बयानबाजी ही सबसे तेज़ मिसाइल है। हर संकट में कोई न कोई नेता आकर कह देता है – “हम हर हाल में जवाब देंगे।”

दिल्ली लाल किला धमाका LIVE: I20 कार की मूवमेंट और सुरक्षा अपडेट

Related posts

Leave a Comment