ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब: 6 फाइटर जेट्स तबाह

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

भारतीय वायु सेना के एयर चीफ एपी सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में वो बातें कह दीं जो पाकिस्तान के ‘डिफेंस एनालिस्ट्स’ अब तक डिकोड नहीं कर पा रहे। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट्स को तबाह किया गया है। और यही नहीं, कुछ खास “गेस्ट हाउस” जिनमें बम नहीं, आतंकी रहते थे – वो भी अब सिर्फ “Before-After” तस्वीरों में मिलेंगे।

“हमने सिर्फ सिंदूर लगाया नहीं… उड़ाया भी है” – एपी सिंह, (मूड में लग रहे थे!)

वीडियो सबूत भी लहराए गए – कोई CGI नहीं, असली धमाका!

कहीं कोई confusion न रहे, इसलिए एयर चीफ ने बाकायदा ड्रोन फुटेज, सैटेलाइट इमेज और धमाकों की रील भी दिखाई। पाकिस्तान शायद अब ट्विटर पर #OldVideo का बहाना नहीं बना पाएगा।

एक फुटेज में साफ दिख रहा था कि कैसे एक आतंकी ठिकाना पहले “Training Camp” था, और फिर “Smoking Ruins” बन गया।

6 विमान गिराए, और पाक का PR भी डाउन!

एक तरफ पाकिस्तान के 6 अत्याधुनिक (?) फाइटर जेट्स ज़मीन से लिपट गए, तो दूसरी तरफ उनकी मीडिया मशीनरी भी “डिफेंस मोड” में आ गई।

अब सोशल मीडिया पर “हमारी फिजा में फिजूल खबरें” ट्रेंड कर रही हैं।

ये सिर्फ एयर स्ट्राइक नहीं, स्ट्रैटजिक स्टाइल स्टेटमेंट था

ऑपरेशन सिंदूर ने ये साफ कर दिया है कि भारत सिर्फ बातें नहीं करता – वो करता है… और live stream भी करता है।

पाकिस्तान ने कहा था “आओ बात करें”, इंडिया ने कहा – “लो Footage देखो पहले!”

भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, झटका भी देता है

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, एक संदेश है – “जब बात देश की हो, तो भारतीय वायु सेना हमेशा तैयार है – बिना चीखे, सीधा एक्शन में।”

Related posts

Leave a Comment