
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने देश के वीर सैनिकों से मुलाकात की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए उनके शौर्य की सराहना की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब भारत की सैन्य नीति बदल चुकी है — “ऑपरेशन सिंदूर अब भारत का न्यू नॉर्मल है।”
UP DGP 2025: रिटायर हो रहे हैं प्रशांत कुमार,अगला डीजीपी कार्यवाहक होगा या पूर्णकालिक!
ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर सटीक हमला किया। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया — जो भारत की नई सैन्य रणनीति का परिचायक बन गया है।
पीएम मोदी का संदेश: अब भारत नहीं सहेगा आतंक का धौंस
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में तीन स्पष्ट संदेश दिए:
-
“आतंकी हमला हुआ तो जवाब ज़रूर मिलेगा — अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर।”
-
“भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा।”
-
“आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं में कोई फर्क नहीं किया जाएगा।”
“आपके पराक्रम की गूंज हर कोने में है” – मोदी
प्रधानमंत्री ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।”
उन्होंने कहा कि देशवासियों का भरोसा अब भारत की प्रतिरोधक क्षमता में और मजबूत हुआ है।
भारत की नई लक्ष्मण रेखा
पीएम मोदी का यह भाषण भारत की सुरक्षा नीति में एक ऐतिहासिक बदलाव का संकेत देता है। “न्यू नॉर्मल” शब्द के जरिए उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अब कोई भी आतंकी हमला बिना जवाब के नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयरबेस से दिया गया यह बयान सिर्फ एक भाषण नहीं, बल्कि भारत की बदलती रक्षा और कूटनीति नीति का ऐलान है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद पर भारत की स्थायी और सख्त नीति का नाम बन चुका है।