मंच टूटा, माला भारी पड़ी! बिहार में नीतीश कुमार की सभा में बड़ा हादसा टला

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में सीएम नीतीश कुमार की सभा के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। गया जिले में प्रचार के लिए पहुंचे नीतीश कुमार को जैसे ही 20 किलो की फूलों की माला पहनाने की तैयारी हुई — मंच का एक हिस्सा धंस गया!

भीड़ में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत नीतीश कुमार को सुरक्षित निकाल लिया। हादसा टल गया, लेकिन पलभर के लिए माहौल “OMG Moment” में बदल गया।

‘फूलों की जगह फॉल्ट’ — मंच टूटा, माला रह गई अधूरी!

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंच पर भीड़ और 20 किलो की माला का कम्बाइंड वेट ज़्यादा हो गया। लकड़ी का हिस्सा “भावनाओं के बोझ” से टूट गया। सीएम नीतीश को माला पहनाने आए नेता हैरान रह गए, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम को मंच से नीचे उतारा

नीतीश कुमार बिना माला पहने ही मंच से उतर गए — शायद सोचा होगा: “अब अगली बार माला नहीं, माइक दीजिए!”

नीतीश बोले — ‘थोड़ी टेक्निकल दिक्कत थी, सब ठीक है’

करीब दस मिनट बाद जब स्थिति सामान्य हुई, सीएम नीतीश कुमार ने फिर से सभा को संबोधित किया और कहा — “थोड़ी सी तकनीकी दिक्कत हुई थी, सब ठीक है। आप लोग शांत रहें, विकास का काम जारी रहेगा।”

उनका यह बयान सुनते ही भीड़ ने “नीतीश बाबू ज़िंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। एक पल के लिए मंच टूटा, पर मूड फिर बन गया!

“माला तो भारी थी, पर नीतीश जी का अनुभव और भारी पड़ा!” “मंच टूटा नहीं, बस थोड़ी democracy हिली थी!”

अरबों का सम्राट हुआ अमर — हिंदुजा साम्राज्य के ‘जीपी’ ने कहा अलविदा

Related posts

Leave a Comment